पीईईओ धामनिया में संस्था प्रधानों की ली बैठक
काछोला 11 अगस्त -स्मार्ट हलचल।क्षेत्र के पीईईओ धामनिया क्षेत्र के अधीनस्थ विद्यालय के संस्था प्रधान की बैठक पीईईओ विजयलक्ष्मी मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कक्षा 5 की गणित विषय के प्रश्न पत्र वितरित किए गए। पायलट प्रोजेक्ट के तहत भीलवाड़ा जिले में गणितीय दक्षता सुधारने के लिए कक्षा 5 के विद्यार्थियों की 12 अगस्त को होने वाली गणित विषय की विशेष परीक्षा में जो प्रश्न पत्र दिए गए हैं उनकी सुरक्षा से संबंधित तथा नियमानुसार परीक्षा आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन पीईईओ विजय लक्ष्मी मीणा ने दिशा निर्देश दिए।
श्रीमती मीणा ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में प्रारंभिक शिक्षा में इस नए नवाचार के तहत परीक्षा आयोजन से छात्र छात्रों की गणितीय दक्षता और कौशल स्तर को बढ़ाने के लिए इस परीक्षा का आयोजन विशेष रूप से किया जा रहा है। इस मौके पर परीक्षा प्रभारी मनोज धाकड़ ने बताया कि परीक्षा की गोपनीयता उच्च स्तर की होनी चाहिए। पंचायत क्षेत्र के समस्त विद्यालय में 69 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।बैठक में जगदीश मंत्री,भगवान शंकर शर्मा, मोहम्मद साबिर रंगरेज ,प्रभात सोनी आदि उपस्थित थे।