सूरौठ। स्मार्ट हलचल/दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर स्थित सूरौठ कस्बे के फतेहसिंह पुरा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को मथुरा सवाईमाधोपुर पेसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर सूरौठ थाना प्रभारी महेश चंद मीणा एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा क्षत विक्षत शव को कब्जे में लिया। देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
शुक्रवार की शाम को फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन के पास मथुरा से सवाई माधोपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में एक अज्ञात व्यक्ति आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी मिलने पर सूरौठ पुलिस रेलवे ट्रैक पर पहुंची। थाना प्रभारी महेश चंद मीणा ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 40 -45 वर्ष है। शव की शिनाख्त करवाई जा रही है।