Homeराजस्थानमथुरा में 7 बसें, 3 कारें टकराईं, 4 जिंदा जले:150 को अस्पताल...

मथुरा में 7 बसें, 3 कारें टकराईं, 4 जिंदा जले:150 को अस्पताल भेजा, यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते हादसा

मथुरा । मथुरा में मंगलवार सुबह 4 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 7 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की जलकर मौत हो गई है मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, क्योंकि भास्कर रिपोर्टर जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें बसों में मानव अंग फंसे दिखाई दिए । एक चश्मदीद ने बताया कि 20 एम्बुलेंस से 150 लोगों को अस्पताल भेजा गया है कुछ लोगों की हालत बहुत गंभीर थी DM चंद्र प्रकाश सिंह के मुताबिक, हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 पर हुआ। DM और SSP सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं रेस्क्यू जारी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, NHAI और SDRF के लोग आग बुझाने में लगे हैं । बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे पर अचानक घना कोहरा दिखा इस दौरान एक बस ने अपनी रफ्तार धीमी की। तभी पीछे से आ रही दूसरी बस उससे टकरा गई। देखते ही देखते सभी वाहन टकरा गए। प्रत्यक्षदर्शी भगवान दास ने बताया कि गाड़ियां आपस में टकराईं तो ऐसा लगा जैसे बम फटा हो। तेज धमाके हुए गांव के लोग आनन-फानन में पहुंचे । एम्बुलेंस के कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी गिनती अभी नहीं की जा सकती। एक और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद हमें आग का गुबार दिखाई दिया। लोग बसों की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर कूद रहे थे हर तरफ चीख-पुकार मची हुई थी । सीएम योगी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES