मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई।बड़ा मन्दिर में भगवान की मनमोहक झांकी बनाई गई।पंडित बबलू पाराशर नें बताया की इस बार कस्बे के सभी 41 मंदिरों में भगवान कृष्ण की झांकिया बनाई गई।बड़ा मन्दिर में विशेष साज सज्जा की गई।देर रात तक दर्शन के लिए भक्तों का ताँता लगा रहा।राघव सोमानी के घर बाहर बरामदे में कृष्ण जीवनी की मनमोहक झांकी बनाई गई जो की दिनभर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बनी रही।सांवर मल किर नें बताया की मालियों के मन्दिर परिषर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में 5 वीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।30 बार प्रतियोगियों नें मटकी फोडने का प्रयास किया लेकिन वें असफल रहे।प्रभु लाल माली नें अपने भरपुर प्रयास से मटकी फोड़ दी।देर रात सभी मंदिरों पर भगवान के जन्म के बाद पंसेरी(प्रसाद)वितरण की गई।