Homeभीलवाड़ाबीगोद में मातृ शक्ति सम्मेलन सम्पन्न

बीगोद में मातृ शक्ति सम्मेलन सम्पन्न

बीगोद@स्मार्ट हलचल/मातृ देवो भव: मातृवत प्रदारेषु प्रदर्वेषु लोष्ठवतम् आत्मवत सर्वभूतेषु एष: धर्म सनातन:/कस्बे की आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया। अतिथियों ने मां भारती एवं मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात पधारें हुए अतिथियों का परिचय एवं स्वागत सत्कार अतिथि देवो भव:की परम्परा के अनुरूप प्रबंध समिति के सचिव प्रदीप कुमार सेन द्वारा करवाया गया। सामुहिक नृत्य छोटे बच्चों का लाल टमाटर बड़े मजेदार दर्शना एवं ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रतिवेदन कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक कुमार पाराशर ने प्रस्तुत किया। युगल नृत्य कल्ल्यों कूद पड्यों युगल नृत्य बहिन तनिषा एवं सृष्टि द्वारा प्रस्तुत किया गया। मातृ सम्मेलन में पधारी हुए माता बहिनों ने विद्यालय के लिए सुझाव दिया। काव्य गीत संगठन का महामंत्र आयुषी जाट एवं अल्का सुथार ने सस्वर वाचन के साथ गायन किया गया। मातृ सम्मेलन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चितौड़ प्रांत के कुटुंब प्रबोधन प्रांत सह संयोजक सूर्य प्रकाश शर्मा ने माता बहिनों को संबोधित करते हुए कहां की मातृ देवो भव: मातृवत प्रदारेषु प्रदर्वेषु लोष्ठवतम् आत्मवत सर्वभूतेषु एष: धर्म सनातन:के भाव का स्वत्व जागरण करते हुए पंच प्रण परिवार में कुटुम्ब भाव। घरों में स्वदेश व्रत का पालन, परस्पर स्नेह एवं समानता का भाव,पर्यावरण के प्रति समर्पण, नागरिक शिष्टाचार के दायित्व पालन करने का संदेश दिया तथा पंच मां भारत माता, गंगा माता, तुलसी माता,गौ माता, जन्म दात्री मां के कर्तव्य पालन का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोनु सोमानी ने भारतीय संस्कृति के संस्कार आदर्श में ही मिलते हैं उसे जीवन में उतारना की प्रेरणा दी गई । अध्यक्षता अनिता वैष्णव ने करवाए हुए कहां की बच्चों की प्रथम गुरु मां होती है।बच्चों को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत शिक्षा के साथ-साथ बालक संस्कारवान बने। इसके लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में 10वीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले आचार्य एवं दीदी का पारितोषिक वितरण के साथ सम्मान किया गया। स्थानीय प्रबंध समिति के सचिव प्रदीप कुमार सेन द्वारा पधारें हुए अतिथियों तथा माता-बहिनों का आभार व्यक्त प्रकट किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य लादु लाल कुमावत, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम लाल खटीक, पूर्व संरक्षक भोपाल सिंह बापना, श्याम लाल सुथार, मंजू प्रजापत सहित अन्य मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES