राशमी । उपखंड क्षेत्र के मातृकुंडिया बांध के कैचमेंट इलाके में स्थित नंदसमंद बांध से जारी पानी की आवक के साथ ही बुधवार रात्रि को बांध के 6 गेट और डेढ़-डेढ फीट खोले गए। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता धीरज बेनीवाल की आमजन से अपील है की नदी के बहाव के दौरान सड़क और पुल के उपर से पानी बहने की स्थिति में उस जगह को पार करने का जोखिम बिल्कुल भी ना उठाएं। किसी भी हाल में जान जोखिम में न डालें। ऐसा खुद भी न करें और दूसरों को भी बढ़े जलस्तर वाले क्षेत्र से सुरक्षित दूरी बनाकर रखने की सलाह दें।