भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल रीजन 3 अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना , एवं महात्मा गांधी मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में गायनिक डॉ . रश्मि शर्मा के निर्देशन मे भीलवाड़ा में महावीर इंटरनेशनल क्वींस द्वारा निशुल्क बेबी किट वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें महावीर इंटरनेशनल क्वींस अध्यक्ष किरण बाफना ने बताया बताया कि अपैक्स द्वारा नि शुल्क बेबी किट वितरण का उद्देश्य नवजात शिशुओं की देखभाल में मदद करना और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।यह बेबी किट नवजात शिशुओं की देखभाल में मदद करती हैं और उन्हें संक्रमण से बचाती हैं। क्वींस संरक्षिका वीरा साधना भंडारी ने जरूरतमंदों को फल वितरण किया साथ ही कार्यकारिणी सदस्य वीरा प्रीति सिंघावत ने अपने भाई प्रवीण सिंघावत की पुण्यतिथि पर बिस्किट वितरित किए। कार्यक्रम संयोजक सुमता जैन ,सपना जैन माताओं को बेबी किट के उपयोग और इसके फायदों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेबी किट नवजात शिशुओं की देखभाल में कैसे मदद कर सकती है और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में क्या भूमिका निभा सकती है।
कार्यक्रम में उपस्थित सह मंत्री दीपिका पाटनी, कार्यकारिणी सदस्य ,पिंकी सोनी,नीता जैन, वंदना पालीवाल ,अर्पिता जैन ,पूजा जैन एवं सदस्य हंसा नागौरी , शालू चपलोत, प्रिया मेहता ,गरिमा रांका ,मीनाक्षी सोनी ने बेबी किट वितरण किए ।
कोषाध्यक्ष रानी बंब ने सहयोग देने हेतू चिकित्सालय स्टाफ ,यशोदा का धन्यवाद अर्पित किया उपस्थित जन द्वारा क्वींस के इस पुनीत कार्य की सराहना की गई ।