स्मार्ट हलचल यूपी/वाराणसी। मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। 27 से 31 जनवरी 2024 तक प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों के लिए 184 मेला विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी। इन गाड़ियों का संचालन वाराणसी, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट और गोमतीनगर जैसे प्रमुख स्टेशनों से किया जाएगा। साथ ही वापसी यात्रा के लिए भी विशेष गाड़ियों की व्यवस्था होगी।
प्रयागराज स्टेशनों पर खास इंतजाम!
प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 80 यूटीएस काउंटर और 20 एटीवीएम मशीनें लगाई गई हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 30 मोबाइल यूटीएस काउंटर भी कार्यरत रहेंगे। टिकट जांच और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 300 से अधिक टीटीई तैनात किए गए हैं।
मोबाइल टिकटिंग की सुविधा!
श्रद्धालु यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। जियो-फेंसिंग हटाए जाने के कारण अब श्रद्धालु महाकुंभ क्षेत्र में भी मोबाइल से टिकट ले सकते हैं। वापसी टिकट की एडवांस बुकिंग की सुविधा भी दी गई है।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध!
प्रयागराज स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। 240 सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी। आरपीएफ और आरपीएसएफ के कुल 1,065 जवान तैनात रहेंगे। आपात स्थिति से निपटने के लिए रैपिड एक्शन टीम और क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है। साथ ही स्नीफर डॉग और इंटेलिजेंस टीमें तैनात की गई हैं।
साफ-सफाई और यात्री सुविधाएं!
स्टेशनों और प्लेटफॉर्म्स की सफाई के लिए तीन शिफ्टों में काम होगा। जेट मशीनों और आधुनिक स्वीपिंग मशीनों का उपयोग किया जाएगा। यात्रियों के लिए 500 से अधिक कूड़ेदान लगाए गए हैं। मच्छरों से बचाव के लिए नियमित फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे की जा रही है।
यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष कदम!
प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशनों पर यात्री सहायता केंद्र, वाटर बूथ, प्रतीक्षालय, और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। भीड़ प्रबंधन के लिए स्काउट और गाइड के सदस्य भी सहयोग करेंगे। रेलवे अधिकारियों की टीम मॉनिटरिंग और पर्यवेक्षण का कार्य करेगी।
महाकुंभ-2024 के इस प्रमुख स्नान पर्व पर रेलवे प्रशासन
श्रद्धालुओं की हर जरूरत का ध्यान रखते हुए समर्पित है। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि ये इंतजाम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर किए गए हैं।