रोहित सोनी
आसींद । भीलवाड़ा के आसींद से बड़ी खबर सामने है जहां दीपावली के दिन खुशियां मातम में बदल गई। आसींद थाना क्षेत्र के करजालिया ग्राम पंचायत के नारायणपुरा गांव में एक मावे की फैक्ट्री पर आधा दर्जन से अधिक मजदूर मावा बना रहे थे। इस मावे को बनाने में बॉयलर का उपयोग होता है । उसके सहारे इस फैक्ट्री में मावा बनाया जा रहा था ऐसे में बॉयलर किसी कारण वश फट गया। बॉयलर के पास ही 3 से 4 कड़ाई मे मावा बनाया जा रहा था। महादेव गुर्जर,व राधेश्याम गुर्जर निवासी नारायणपुरा ब्लास्ट हुई बॉयलर के चपेट में आ गए जिसके कारण दोनो की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच कई वही सूचना पर आसींद थानाधिकारी हंसपाल सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाये जहा शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा इधर परिवार दिवाली का जश्न मना रहा था ऐसे में दुख भरी सूचना परिजनों को मिली तो खुशियां मातम में बदल गई और दुखो का फाड़ टूट पड़ा । वही घटना के बाद आसींद तहसीलदार ने एक विशेष टीम का गठन किया है जो इस घटना की वजह क्या रही ओर किस लापरवाही के चलते 2 युवकों की जान गई वह जांच करेगी ।