मुकेश खटीक
मंगरोप।गांव के माता का मंड स्थित एक खेत में आग लग गई आग से वहां पड़ा खाखला जलकर राख हों गया वहीं टीन शेड के नीचे बँधी दो गाये एवं दो भैसे गंभीर रूप से झूलस गई।प्रकाश चन्द्र शर्मा नें बताया की शाम 4 बजे पड़ोसियों द्वारा मेरे खेत पर आग लगने की सुचना मिलने पर में खेत पर पंहुचकर पुलिस व दमकल वाहन को आग की सुचना दी।मौके पर पहुंचे दमकल नें करीब 3 घण्टे की कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया।पीड़ित प्रकाश शर्मा नें आग से करीब 1 लाख का नुकसान होना बताया है।खेत के ऊपर से हाईटेंशन बिजली लाइन गुजर रही है जिसमें शॉर्ट सर्किट होने से आगजनी हुई है।बिजली विभाग को कई बार बिजली की हाईटेंशन लाइन हटाने की मांग की गई थी।विभाग की लापरवाही के चलते बुधवार को आगजनी की घटना घटित हुई है।

 
                                    
