रायला( लकी शर्मा) भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे पर स्थित लाम्बिया टोल के पास रविवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए गए जिन्हें हाइवे एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के कार में सवार सभी लोग सांवरिया जी के दर्शन कर अजमेर की तरफ लौट रहे थे। वही हाईवे पर मवेशी के अचानक आ जाने के कारण मवेशी को बचाने के चलते कार पलटी मार गई जिसे अफरा तफरी में जिला अस्पताल ले जाया गया हाईवे पर जाम के हालात बन गए।