शुद्ध के लिए युद्ध अभियान:
पाम आयल से मावा बनाते 05 क्विंटल मावे को खाद्य निरीक्षकों की टीम ने करवाया नष्ठ,
भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी)
स्मार्ट हलचल/राज्य भर में चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत
भीलवाड़ा के चिकित्सा एव खाद्ध महक़मा की टीम ने शनिवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे के ग्राम पंचायत मोतीपुर के ग्राम रामाजी के खेड़ा में एक मिठाई विक्रेता के यहां पँहुच मिलावट की आशंका में छापा मार कार्यवाही की गई ।
सीएमएचओ डॉ.मुश्ताक खान
ने बताया कि आसीन्द कस्बे के रामाजी का खेड़ा मे मिठाई विक्रेता अशोक जाट के यहां निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा
टीम ने मौके पर पँहुच कर लगभग 5 किविंटल निर्मित मावा 15 किग्रा पाम आयल पाउडर के 4 कट्टे व आधा भरा हुआ स्कीम्ड मिल्क स्टार्च पाउडर का कट्टा मिला। जिस पर अशोक जाट ने दल के सामने स्वीकार किया कि वो पाम आयल से मावा बना रहा था।
जहां टीम ने मावे का नमूना भी भरा जिसे जांच हेतु खाद्ध प्रयोग शाला अजमेर भेजा जाएगा ।
इस दौरान मौके पर आसीन्द
तहसीलदार भवरलाल सैन, नायब तहसीलदार लक्ष्मीलाल,
ग्राम पंचायत मोतीपुर पटवारी भागीरथ चौधरी भी पहुंचे।
जहां 5 क्विंटल मावे को मौके
पर प्रशासन की उपस्थिति में आमजन के सामने जनहित में नष्ट करवाया गया।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष शर्मा, घनश्याम सिंह सोलंकी, डेयरी प्रतिनिधि- दुर्गेश, मनीय पण्ड्या एंद सुशील शर्मा मौजूद रहे |