मावठ की बारिश से फसलों को मिलेगा फायदा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा सालरिया ढ़ेलाणा बड़ला बनकाखेड़ा चावंडिया ककरोलिया माफी लसाड़िया रेड़वास कुड़ी बोरखेड़ा बोर्डियास खजीना कांदा खरेड़ आदि कई गांवों में बुधवार को मौसम का मिजाज बिगड़ा, गांवों में दिनभर रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा, बारिश से क्षेत्र में हो रहे शादी विवाह समारोह में व्यवधान पहुंचा, क्षेत्र में करीब आधे घंटे तक बारिश का दौर चला, जिससे गांव की सड़कों व गलियों में पानी बहने लगा, बारिश के होने से मौसम ठंडा हो गया, और सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ी, ग्रामीण दिनभर अलाव तापते हुए नजर आए, मावठ की बारिश से गेहूं जौ चना सरसों आदि फसलों को फायदा मिलेगा, यह बारिश फसलों के लिए अमृत रूपी साबित होगी ।।