इस्माइलगंज वार्ड के आस्था नगर मुरली मंदिर पर व हरिहर नगर में सड़क निर्माण का हुआ शिलान्यास
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/चौक क्षेत्र में रविवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने तीन प्रमुख मंदिरों तक जाने वाली आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। बड़ी काली जी मंदिर, लाल मंदिर, और द्वारकाधीश मंदिर इस शिलान्यास के दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें स्थानीय पार्षद अनुराग मिश्रा और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित टंडन प्रमुख थे। इस कार्यक्रम के दौरान इन सड़कों के बनने से इलाके के लोगों को तो लाभ होगा ही, साथ ही लखनऊ के बाहर से आने वाले भक्तों को भी इन प्राचीन मंदिरों तक पहुंचने में आसानी होगी।
इन तीनों सड़कों का कराया जा रहा है निर्माण
चौक वार्ड के पार्षद अनुराग मिश्रा ने बताया कि पहली सड़क बड़ी काली मंदिर से चौक खुनखुन इंटर कालेज के गेट तक बनाई जाएगी, जहां सीसी रोड और नाली की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। दूसरी सड़क उत्तम कपूर के घर से लाल मंदिर तक जाएगी, जहां भी सीसी रोड और नाली मरम्मत का काम होगा। तीसरी सड़क द्वारकाधीश मंदिर से अग्रवाल निवास तक बनाई जाएगी, और यहां भी सीसी रोड व नाली की मरम्मत की जा रही है। इन तीनों सड़कों के निर्माण का खर्च महापौर ने अपने कोष से उठाया है, जिससे ये परियोजना जल्द ही पूरी हो सके।
गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे, जैसे कि उद्यमी उत्तम कपूर, डॉ. उमंग खन्ना, सुबोध टंडन, और अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल इसके अलावा बड़ी कालिजी मंदिर के महंत के सी मल्होत्रा, ज्ञान रस्तोगी, और क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए। नगर निगम से जोन छह के जोनल अधिकारी मनोज यादव, EXEN झिल्लू राम, AE आलोक श्रीवास्तव और JE अभिषेक गुप्ता भी इस अवसर पर मौजूद थे।
श्रद्धालुओं को मिलेगा विशेष लाभ
सड़कों के बन जाने से न केवल आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सुविधा होगी, बल्कि इन प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को भी काफी राहत मिलेगी। इससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिरों तक पहुंचने में आसानी होगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और यातायात की स्थिति भी बेहतर होगी।
इस्माइलगंज वार्ड में भी सड़क और नाली निर्माण के कार्य का हुआ शिलान्यास
रविवार को महापौर ने इस्माइलगंज वार्ड में आस्था नगर मुरली मंदिर पर व हरिहर नगर में ज्ञान विहार में सड़क व नाली के निर्माण के कार्य का शिलान्यास फोन के माध्यम से किया। उन्होंने लोगों से फोन माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि किसी जरूरी कार्य से उन्हें शहर से बाहर जाना पड़ा है। मगर वो सड़क निर्माण पूरी हो जाने पर वार्ड में उसका उद्घाटन करने जरूरी आएंगी। इस कार्यक्रम में इस्माइलगंज प्रथम वार्ड पूर्व भाजपा प्रत्याशी कृष्ण वीर सिंह(बंटू), हरिहर नगर जन कल्याण विकास समिति के अध्यक्ष मुकेश धर दुबे, चंद्रभान सिंह, आशुतोष मिश्रा, उत्तम सिंह यादव एवं संरक्षक एडवोकेट योगेंद्र मिश्रा, संतोष सिंह मनीष पांडे, डॉक्टर मन्नू चौहान उपस्थित रहे।