Homeराज्यउत्तर प्रदेशस्वच्छ शहर का महापौर ने दिया नारा अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश...

स्वच्छ शहर का महापौर ने दिया नारा अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश बोलीं कूड़ा दिख ना जाए कहीं

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप रैंकिंग के लिए महापौर ने सभी जोनल अधिकारियों की ली बैठक पिछले तीन महीने की अखबारों की रिपोर्ट पर महापौर ने मांगा जवाब कहा जब संसाधन बढ़े तो रिजल्ट क्यों नहीं मिल रहा, कहीं दिखे कूड़ा तो कराएं तुरंत साफ, शहर को स्वच्छ बनाने की मुहीम को तेज करते हुए माननीय महापौर ने मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार व पंकज कुमार, सभी जोनल अधिकारी, समस्त ZSO समेत सभी एसएफआई मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को 20 दिन में पूरे शहर में मेगा सफाई अभियान चलाकर पूरे शहर को कूड़ा मुक्त करने के आदेश दिए हैं।
अखबारों में प्रकाशित खबर दिखाकर मांगा अधिकारियों से जवाब
नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को माननीय महापौर सुषमा खर्कवाल ने मीटिंग लेते हुए कहा कि रोजाना अखबारों में विभिन्न कूड़े फैले होने की खबर प्रकाशित हो रही हैं। उन्होंने कहा मैं पिछले एक साल के अखबारों की कटिंग जुटा रही हूं और इस बात की समीक्षा कर रही हूं कि अधिकारियों ने कितना काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल नवंबर, दिसम्बर और इस साल जनवरी में अखबारों में प्रकाशित हुई खबरों की फाइल अधिकारियों को दिखाकर सवाल किया कि अगर आप शहर में सफाई कर रहे हैं तो अखबारों में गंदगी से जुड़ी खबरें कैसे आ रही हैं। उन्होंने सभी जोनल ऑफिसर, ZSO और एसएफआई को सख्त निर्देश देते हुए पूरे शहर में तेजी से सफाई अभियान को चलाने के आदेश दिए हैं।
बढ़े संसाधन फिर भी क्यों नहीं हो रहा काम
महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि जब हर जोन में कूड़ा उठाने के लिए वाहनों की संख्या में 5 गुना से ज्यादा वृद्धि हो चुकी है तो फिर समय पर कूड़ा क्यों नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों और ZSO की जिम्मेदारी इस बात की तय की है कि अगर उनके वार्ड में कहीं भी कूड़ा दिख रहा है तो सूचना मिलने के दो घंटे के अंदर उसका निस्तारण उन्हें कराना होगा। अगर ऐसा नहीं होगा तो अब अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नकारात्मक खबरों का होगा आंकलन
महापौर महोदया द्वारा समस्त अखबारों में प्रकाशित होने वाली नकारात्मत खबरों की सटीक अनुपालन आख्या तथ्यों के साथ महापौर महोदया, नगर आयुक्त व संबंधित अखबार के संपादक को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।जोन वार कूड़ा उठाने के लिए बढ़े वाहन।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में टॉप रैंकिंग में आने का दिया टारगेट
महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में बेहतर रैंकिंग लाने के लिए अधिकारियों को टारगेट दिया है। उन्होंने कहा कि हमें इस बार टॉप रैंकिंग में आना है। सफाई हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे में सफाई कराना भी आपके जिम्मे है। शहर में अगर कूड़ा कहीं पड़ा है तो ये गलती आपकी है ऐसे में रोजाना डोर टू डोर कूड़ा उठाना, सड़कों पर झाड़ू लगवाना और कूड़े को डम्पिंग स्टेशन से उठवाने तक पूरी जिम्मेदारी ZO और ZSO की है। जो भी लापरवाही करता पाया जाएगा उसपर कार्रवाई होगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES