प्लांट की आधुनिक तकनीक और उत्पादन प्रक्रिया देखकर अभिभूत हुए छात्र
पंकज पोरवाल
भीलवाड़ा। )स्मार्ट हलचल/जिले की अग्रणी धागा फैक्ट्री, सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के एमबीए और बीबीए के छात्रों ने एक शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण में लगभग 50 छात्रों ने भाग लिया, जिन्हें प्रोफेसर राजेश भट्ट और अन्य स्टाफ सदस्यों ने साथ दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन धर्मेंद्र पटेल ने किया। जिन्हें अकरम शेख और माया शर्मा ने सहयोग प्रदान किया। राहुल मंडोलिया और शिफ्ट अधिकारी ने छात्रों को प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। इस भ्रमण में नाइजीरिया से पढ़ने आए 9 छात्र भी शामिल थे। छात्रों ने प्लांट की आधुनिक तकनीक और उत्पादन प्रक्रिया देखकर अभिभूत हुए। उन्होंने बताया कि प्लांट में न केवल उत्पादन की तकनीकी पर ध्यान दिया जाता है, बल्कि मानव संसाधन विकास और सामाजिक जीवन के उत्थान पर भी पूरा खयाल रखा जाता है। संस्थान में निरंतर गतिविधियां और कल्याणकारी कार्य किए जाते हैं, जो छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। छात्रों ने प्लांट के माहौल को बहुत ही अनुशासित और सुरक्षित पाया। उन्होंने बताया कि यह भ्रमण उनके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक और अनुभवपूर्ण था।