( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाडा/ स्मार्ट हलचल/जिले के राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज परिसर में शनिवार को एमबीबीएस के नव प्रवेशित बैच 2024-25 के 15 दिवसीय फाउन्डेशन कोर्स का समापन “सफेद कोट समारोह” द्वारा किया गया। सफेद कोट समारोह मेडिकल छात्रों के लिए एक संस्कार है। यह उनके चिकित्सक बनने के मार्ग की ओर पहला कदम है। यह समारोह मानव सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस समारोह के दौरान छात्र अपना पहला सफेद कोट प्राप्त करते हैं तथा चरक शपथ ग्रहण की जाती है।
महाविद्यालय के शैक्षणिक शाखा प्रभारी डॉ. शैशव सोमानी के नेतृत्व में समारोह की शुरूआत नवागन्तुक छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर तथा मुँह मीठा करवाकर किया गया। परीक्षा प्रभारी डॉ. चित्रा पुरोहित द्वारा मंच का संचालन किया गया एवं इनके द्वारा सभी नए विद्यार्थियों को चरक शपथ दिलाई गई। चरक शपथ में चिकित्सा विज्ञान के विद्यार्थियों को रोगी की भलाई एवं रोगी के साथ मानवीय व आत्मीय व्यवहार करने, अपनी विद्या, यश व सफलता का उपयोग जन-कल्याण हेतु करने एवं स्वयं को जन सेवा में पूर्णरूपेण समर्पित होने के महत्व को बताया जाता है।
संस्थान की प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. वर्षा सिंह ने छात्रों को अपने उद्बोधन द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में चिकित्सक की भूमिका एवं उत्तरदायित्व पर मार्गदर्शन दिया।
इस दौरान डॉ. पवन कुमार (पूर्व प्रधानाचार्य), डॉ. पूजा गंगराड़े (अतिरिक्त प्रधानाचार्य), डॉ. विवेक जैन, डॉ. मनमोहन गुप्ता, डॉ. रोहित सचदेव, डॉ. सोनल अग्रवाल, डॉ. रचित सक्सेना, डॉ. मनीषा कुमारी, डॉ. संदीप कुमार उपाध्याय तथा अन्य चिकित्सक शिक्षक भी उपस्थित रहे।