सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र में बजरी माफिया का दिनोंदिन आतंक बढ़ता जा रहा है, बजरी भरे ट्रैक्टर को बड़लियास बैड़च नदी नाके पर रोकने का प्रयास किया, तो ट्रैक्टर चालक ने वहां खड़े बोलेरो को टक्कर मारते हुए भाग गया | इस संबंध में रोयल्टी इंचार्ज ने थाने में मामला दर्ज करवाया | पुलिस ने बताया कि रोयल्टी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह पिता लुण सिंह निवासी सिहागन थाना दादिया, सीकर हाल बेडच धर्मकाटा बजरी नाका बडलियास ने मामला दर्ज करवाया कि में रोजाना की तरह बलोरो मे बजरी नाके पर गश्त कर रहा था, बेड़च नाके पर वाहन खड़ा रखा कर रखा था, एक ट्रैक्टर मैसी जिसका मालिक मुकेश गुर्जर निवासी खारों का खेड़ा वाहन तेज गति व लापरवाह पुर्वक चवरा बालाजी की तरफ से आया, जिसमे बजरी भरी हुई थी, जिस को हमने चैक पोस्ट पर रुकवाने का प्रयास किया। तो ट्रेक्टर को रोका नहीं और गाड़ी के टक्कर मार दी, जिसे गाड़ी के आगे कि मैन लाईट बम्फर बॉन्ड टूट गया है, जिसमें मेरे व मेरे साथी के भी चोट आई है | टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया, इस संदर्भ में बड़लियास थाने में मामला दर्ज करवाया गया ||