Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा डीएसटी और भीमगंज पुलिस की एमडी मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी...

भीलवाड़ा डीएसटी और भीमगंज पुलिस की एमडी मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,दो तस्करों को गिरफ्तार कर 17.77 ग्राम एमडी बरामद की

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ भीलवाड़ा की DST और भीमगंज थाना पुलिस को सफलता हासिल हुई है। सीओ सदर आईपीएस माधव उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एमडी मादक पदार्थ की तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 17.77 ग्राम एमडी एमडी मादक पदार्थ बरामद किया हैं। वही इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर द्वारा अग्रिम जांच की जा रही है जिसमें एमडी मादक पदार्थ तस्करी की चेन का पता लगाया जा रहा है। सीओ सदर आईपीएस माधव उपाध्याय ने कहा कि सूचना मिली कि गुलाब वाटिका के पास में दो लड़कों के पास मादक पदार्थ हो सकता है। इस पर भीमगंज थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया हैं। जिनके नाम आफताब सिलावट और वसीम अकरम हैं। पूछताछ में उनके पास 17.77 एमडी मादक पदार्थ इनके पास पाई गई है। इसके बाद एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है पूछताछ में तस्करी की चेन में इन्होंने सलीम सिलावट का नाम बताया है जिन्हें पुलिस डिटेल कर पूछताछ करेगी और आगे की कार्यवाही करेगी अब इस मामले में आगे की जांच कोतवाली थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर द्वारा की जा रही है। यह जानकारी भीमगंज थाना पुलिस ने दी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES