Homeभीलवाड़ाएमडीआर सड़क निर्माण ठेकेदार ने तोड़ी चंबल की लाइने,पेयजल आपूर्ति अनिश्चितकाल ठप्प

एमडीआर सड़क निर्माण ठेकेदार ने तोड़ी चंबल की लाइने,पेयजल आपूर्ति अनिश्चितकाल ठप्प

एनएच 48 कंवलियास से कीरोट सड़क निर्माण कार्य के दौरान सड़क खुदाई में तोड़ी चंबल लाइने

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र में नवीन एमडीआर–154 एनएच 48–कंवलियास से खामोर,धनोप होकर केरोट गुजरने वाली स्वीकृत सड़क का कार्य शुरू हो चुका है। खामोर मुख्य बाजार से होकर गुजर रही एमडीआर सड़क के ठेकेदार भवानी कंस्ट्रक्शन कंपनी सड़क निर्माण करने को लेकर पूर्व में बनी सड़क को तोड़ रहे हैं इस बीच सड़क में दबे चंबल की पाइप लाइन को भी ठेकाकर्मी उखाड़ रहे हैं और लाइन को तोड़ दिया जिससे ग्रामीण क्षेत्र सहित राजस्व गांव खामोर,बहका खेड़ा,रामपुरा,गोवर्धनपुरा की पेयजल सप्लाई ठप्प हो चुकी है।पाइप लाइन को ठेकाकर्मियो द्वारा उखाड़ दिया गया है।जलदाय विभाग के कर्मचारियों का कहना है की मना करने के बाद भी पाइप लाइन ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा तोड़ा जा रहा है।जिससे अनिश्चित कालीन पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई है।जिससे ग्रामीणों को लंबे समय तक पानी मिलने की संभावना नही है।अभी वर्तमान में सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है साफ सफाई व पुरानी सड़क तोड़ी जा रही है ।जलदाय विभाग कब पाइप लाइन डालेगा और कब ठेकदार के कर्मचारी सड़क निर्माण कार्य में जलदाय विभाग को लाइन डालने का समय देंगे पता नहीं l लेकिन जब तक ग्रामीण प्यासे मरने को मजबूर हो रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES