राधेश्याम गुप्ता पुन: मेड़तवाल समाज भवानीमंडी के अध्यक्ष निर्वाचित
रणवीर सिंह चौहान भवानी मंडी
स्मार्ट हलचल /होली के अवसर पर मेड़तवाल समाज भवानीमंडी की वार्षिक सभा एवं होली स्नेह मिलन का आयोजन हुआ,, जिसमें सर्वसम्मति से समाज अध्यक्ष के रूप में पुनः राधेश्याम गुप्ता घटोत वाले को मनोनीत किया गया समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कमलेश गुप्ता दलाल ने बताया कि सभा में सभी समाज सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से राधेश्याम गुप्ता (घटोद वाले) को पुनः भवानीमंडी समाज का अध्यक्ष चुना गया, बालचंद गुप्ता अध्यापक को सचिव, गोविंद गुप्ता एवं ओमप्रकाश गुप्ता को उपाध्यक्ष, मांगीलाल गुप्ता को कोषाध्यक्ष तथा जगदीश गुप्ता व कैलाश गुप्ता कंपाउंडर को सहसचिव चुना गया।
मेड़तवाल धर्मशाला में आयोजित बैठक में उपस्थित समाज सदस्यों ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बल्लभदास गुप्ता, रामगोपाल दलाल, रमेशचंद गुप्ता, बालचंद टांक, राजकुमार पार्षद, रामगोपाल उमट्टिया, संतोष मामा, राधेश्याम आगरिया, घनश्याम जीडी, गिर्राज पत्रकार, श्रीनाथ गुप्ता, दामोदर गुप्ता, चेतन कुमार, अशोक गुप्ता, प्रफुल्ल सीए, पुरुषोत्तम बोबस, दयाराम गुप्ता, प्रकाश सीए, कैलाशचंद्र कानूनगो, राधेश्याम चोरखेड़ी, अमित गुप्ता, प्रकाश गुप्ता बीमा, बालकिशन आचोलिया आदि को मनोनीत किया। इस अवसर पर सत्यनारायण, राजेश फलोदी, घनश्याम आरएसईबी, खेमराज गुप्ता, राजबब्बर, ललित, मनीष, विपिन, मनीष माथनिया, राजेश पटवारी, नवयुवक संघ अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, अशोक, जयेश आदि समाज सदस्य उपस्थित थे।
सचिव बालचंद गुप्ता ने बताया कि मां फलोदी की आरती से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम में समाज कोषाध्यक्ष मांगीलाल गुप्ता के द्वारा वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान महक गुप्ता सीए को भारत विकास परिषद आदर्श शाखा का अध्यक्ष चुने जाने पर समाज सदस्यों ने माला पहना कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में राधेश्याम गुप्ता, गोविंद गुप्ता, दिलीप गुप्ता, गिरिराज पत्रकार, कमलेश दलाल, दामोदर गुप्ता, घनश्याम जीडी आदि ने अपने विचार रखे, संचालन बालचंद अध्यापक के द्वारा किया गया एवं सभी समाज सदस्यों ने एक दूसरे को होली की बधाइयां प्रदान की।