रायला(लकी शर्मा)। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत सानिया मंसूरी पुत्री मुबारक हुसैन मंसूरी (उपरेड़ा, निवासी) का चयन वर्ष 2022-23 के लिए किया गया था। योजना के तहत चयनित बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए निःशुल्क स्कूटी वितरित की गई
बीएससी फाइनल वर्ष 2025 में 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सानिया ने यह उपलब्धि हासिल की। वह विजयनगर स्थित निजी शिक्षण संस्थान श्री प्राग्य महाविद्यालय में नियमित छात्रा के रूप में अध्ययनरत थी।
स्कूटी वितरण समारोह दिनांक 28 जून 2025 को अजमेर जिले के नोडल संस्थान राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर में आयोजित हुआ, जिसमें राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री एवं देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन ओम भड़ाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में अजमेर के गेगल स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में छात्रा को स्कूटी वितरित की गई।
यह उल्लेखनीय है कि उक्त स्कूटी योजना वर्ष 2022-23 के सत्र से लंबित थी, जिसका वितरण अब राज्य सरकार द्वारा पूर्ण किया गया। इसी परिवार के मेधावी छात्र मोहम्मद शाहिद मंसूरी सानिया के छोटे भाई हैं, जिन्होंने वर्ष 2025 में राजकीय नारायणी उच्च माध्यमिक विद्यालय, विजयनगर से कक्षा 12वीं (साइंस मैथ्स संकाय) में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया।