-१४० युवाओं ने भी ली शपथ
सवाई माधोपुर। स्मार्ट हलचल/जन औषधि की सस्ती व उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए मीडियाकर्मियों ने भी कमर कस ली है। यहाँ पीआरओ ऑफ़िस स्थित सूचना केंद्र में गुरुवार को आयोजित जन औषधि मित्र पंजीयन कार्यक्रम में जिले के मीडियाकर्मियों ने जन औषधि को बढ़ावा देने की शपथ लेकर समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने का संकल्प दोहराया। मीडियाकर्मी अपने लेखन से समाज में जन औषधि की सस्ती व ब्रांडेड जेनेरिक दवाओं के प्रति अलख जगाएँगे ताकि लोग महंगी दवाओं के बजाय इन दवाओं को खरीदें और स्वास्थ्य लाभ लेने के साथ ही इलाज का खर्च कम कर सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने की जबकि जिला पत्रकार विकास समिति के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बंशी भारद्वाज विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्य वक्ता पीएमबीआई के सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर एवं स्टेट नोडल हेड दिव्यांशु शर्मा ने जन औषधि परियोजना की विस्तृत जानकारी दी तथा बताया की जन औषधि की दवाएं डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुरूप तैयार होती है जो गुड़ मेन्यूफेक्चरिंग प्रेक्टिसेज यानी जीएमपी सर्टिफाई आती है। शर्मा ने मीडियाकर्मियों से जन औषधि लेकर लोगों की भ्रांतियां दूर करने व अधिकाधिक केंद्र खुलवाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने केंद्र खोलने के लिए भारत सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक मदद व इंसेंटिव की जानकारी भी दी। कार्यक्रम का संचालन केंद्र संचालक चंदू शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों ने पीएमबीआई की ओर से आए लिंक के माध्यम से जन औषधि को बढ़ावा देने की शपथ ली तथा जन औषधि मित्र बनकर लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में दोनों पत्रकार संगठनों से जुड़े मीडियाकर्मी व अन्य लोग मौजूद रहे जिनको जन औषधि केंद्र की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किए गए। पंजीयन कार्यक्रम के दौरान करीब १४० युवाओं ने लिंक के जरिए जन औषधि अपनाने व अन्य लोगों को प्रेरित करने की शपथ ली तथा पीएमबीआई की ओर से जारी सर्टिफिकेट डाउनलोड किया।