मेडिकल कॉलेज में बसंत पंचमी मनाई
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/राजमाता विजयाराजे सिंधिया राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से के साथ मनाया गया ।
प्रधानाचार्य डॉक्टर अरुण गौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सरस्वती वंदना के साथ आरंभ इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति की प्रमुख डॉक्टर अरुणा पचारिया ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बसंत पंचमी पर्व की महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉक्टर चित्रा पुरोहित, डॉक्टर केशव सोमानी, डॉक्टर महेश चौधरी, डॉक्टर एच एस सेहवाल, डॉ अनिल गुप्ता आदि ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मोन रखकर
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन संस्कार शर्मा ने किया ।