चिकित्सा विभाग द्वारा खाद्य लाइसेंस शिविर में 97 व्यापारियों को लाइसेंस किए आवंटित
शिवराज मीना
टोंक/स्मार्ट हलचल/खाद्य कारोबार के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर गुरूवार को कार्यालय जिला खाद्य सुरक्षा व औषधि नियंत्रण टोंक में हुआ। शिविर में प्राप्त 274 आवेदन में से 97 व्यापारियों को मौके पर लाइसेंस दिये गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, टोंक डॉ० एसएस अग्रवाल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर एवं सुरेश कुमार शर्मा ने लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन वितरित किये। साथ ही, शिविर में मोटे अनाज की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी। सीएमएचो ने बताया कि इस दौरान लाइसेंस पंजीकरण के साथ-साथ मोबाईल फूड टेस्टिंग लैब वाहन द्वारा आमजन को सुरक्षित खाद्य पदार्थों के संदर्भ में जागरूक किया गया। खाद्य लाइसेंस शिविर में व्यापारियों को अंगदान करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।