Homeभरतपुरचिकित्सा मंत्री ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

चिकित्सा मंत्री ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

 मदन मोहन गर्ग
सवाई माधोपुर। स्मार्ट हलचल/प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गुरूवार को सवाई माधोपुर के जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सा मंत्री बनने के बाद उनकी जिले में यह पहला दौरा है।
चिकित्सा मंत्री के जिला चिकित्सालय पहुंचने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ धर्मसिंह मीना व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ अश्विनी सक्सेना ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात् उन्होंने चिकित्सालय के महिला वाॅर्ड, पुरूष वाॅर्ड, ट्राॅमा वार्ड, आईसीयू का निरीक्षण किया व मरीजों की कुशलक्षेम ली। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच व दवा योजना काउंटरों को भी निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण के बाद बताया कि चिकित्सालय में मशीनों की कमी है जिसकी पूर्ति करने के लिए डिमांड ले ली गई है। इसके साथ ही उन्होंने सीएमएचओ से चिकित्सालय को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे ताकि आमजन को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में गंदगी है, सफाई व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता है इसके लिए सफाई टेंडर करने के निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर सीएमएचओ डाॅ धर्मसिंह मीना, पीएमओ डाॅ अश्विनी सक्सेना, डिप्टी ड्रग कंट्रोलर डाॅ सत्यनारायण अग्रवाल व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES