बानसूर।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम बिलाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछलें कई महीनों से चिकित्सा अधिकारी का पद खाली रहने पर शुक्रवार कों युवाओं और ग्रामीणों ने अस्पताल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और चिकित्सा विभाग से अस्पताल में डॉक्टर लगाने की मांग करने लगे।राकेश दायमा ने बताया कि पिछले कई महीनों से अस्पताल में डॉक्टर का पद खाली चल रहा है जिसको लेकर कई बार अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों को शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नही की गई। अस्पताल में कोई डॉक्टर नही है और मौसमी बीमारियां चल रहीं हैं। अस्पताल में एम्बुलेंस की कोई सुविधा नहीं है। ग्रामीणों के लिए अस्पताल तो है लेकिन उसमे ना ही तो डॉक्टर है और ना ही एम्बुलेंस की सुविधा है। जिसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और सुबह करीब 8 बजे से ही अस्पताल के गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया की जब तक हमारी मांगे पुरी नही होगी जब तक ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर नही होने से यहां आसपास के गांवों के लोगों को नारायनपुर, कोटपूतली या बानसूर जाना पड़ता है। पिछले तीन- चार महीनों से ग्रामीण विभाग को शिकायत कर डॉक्टर लगाने की मांग कर चुके हैं लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनवाई नही की गई। सभी ग्रामीण और यूवा सुबह से धरने पर बैठे हुए हैं और जब तक ग्रामीणों की मांग पुरी नही होगी जब तक धरने पर बैठे रहेगें। ग्रामीणों ने बताया कि धरने की सूचना के बाद भी विभाग के कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचे है। इस मौके महेंद्र प्रजापत, हंसराज गुर्जर, कैलाश गोठवाल, अक्षय शेखावत, मुकेश गुर्जर, रोहिताश्व, विनोद कुमार सहित युवा और ग्रामीण मौजुद रहें।