(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल| राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (त्डैत्न्) भीलवाड़ा यूनिट के तत्वावधान में चौथे वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ सुखाड़िया स्टेडियम में हुआ। इस खेल उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र छिपा द्वारा किया गया। यूनियन के कोषाध्यक्ष कपिल वर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा व चित्तौड़ के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के क्रिकेट टूर्नामेन्ट में भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले की कुल 6 टीमें खिताबी मुकाबले के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं। वर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन का उद्देश्य साथियों के बीच खेल भावना और आपसी समन्वय को बढ़ाना है। टूर्नामेंट के सफल संचालन में क्रिकेट वर्किंग कमेटी के सदस्य राजेंद्र पांडे, रुपेश साहू, रितेश गुप्ता, सोहन नेगी, अंकुर माहेश्वरी, भारत सेन और गिरिराज मेघवाल का विशेष सहयोग रहा। इन कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से पहले दिन के मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न हुए। उद्घाटन के बाद खेले गए मैचों में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स ने मैदान पर अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्यों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।













