Homeराजस्थानजयपुर अलवरएमईडीपी के तहत प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित,MEDP Training Camp

एमईडीपी के तहत प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित,MEDP Training Camp

MEDP Training Camp

बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे में कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर नाबार्ड की ओर से गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एमईडीपी (सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम) के तहत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान समूह की 30-30 महिलाओं के बैच बनाकर नियमित रूप से मास्टर ट्रेनर रामनिवास सैनी और गरिमा पांचाल महिलाओं को रेडीमेड गारमेंट्स की सिलाई की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग से समूह की महिलाएं स्वयं का रोजगार स्थापित कर पाएगी और ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आजीविका कार्यों से जोड़कर आगे बढ़ने में मदद करेंगी। ट्रेनिंग के दौरान स्वयं सहायता समूहों को किस प्रकार से आगे बढ़कर काम करना है और नाबार्ड की तरफ से उन्हें किस प्रकार सहायता मिल सकती है। इसके बारे में भी जानकारी दी जा रही है। स्वयं सहायता समूह के आजीविका, क्षमता वर्धन के लिए संस्थान नाबार्ड के सहयोग से ट्रेनिंग आयोजित करता है और पिछले साल भी समूह की महिलाओं को गोधन, हर्बल गुलाल, मिलेट्स के उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी। इन ट्रेनिंग से जुड़कर महिलाएं स्वयं का रोजगार स्थापित कर चुकी है। संस्थान ने भरोसा दिलाया है कि महिलाओं को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए नाबार्ड से सहयोग प्रदान किया जाएगा और उनके लिए मार्केट भी उपलब्ध कराए जाएंगे ।इस प्रकार के प्रशिक्षणों से ग्रामीण क्षेत्र में लघु उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं को अपनी छुपी प्रतिभा को निखारने का और आजीविका के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -