Homeराजस्थानकोटा झालावाङमहिला मंडल के तत्वाधान में मेड़तवाल समाज का फाग उत्सव एवं रंग...

महिला मंडल के तत्वाधान में मेड़तवाल समाज का फाग उत्सव एवं रंग पंचमी महोत्सव-

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल, भवानीमंडी|मेड़तवाल महिला भवानीमंडी के द्वारा मेड़तवाल समाज के नेतृत्व में, मेड़तवाल नवयुवक संघ के सहयोग से रविवार रात्रि को भव्य फाग उत्सव एवं रंग पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के सदस्य, महिलाएं, नवयुवक एवं बच्चे उपस्थित थे।
मेड़तवाल महिला मंडल की सचिव मेघा गुप्ता ने बताया कि होली पर समाज की वार्षिक बैठक में समाज सदस्यों के द्वारा मेड़तवाल महिला मंडल को फाग उत्सव आयोजन के लिए सहमति प्रदान की गई थी, जिसके उपरांत रविवार को समाज के नेतृत्व में स्थानीय मेड़तवाल धर्मशाला में भव्य फाग उत्सव एवं रंग पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक हरीश तंवर की सुमधुर भजन प्रस्तुतियों पर महिलाएं एवं समाज सदस्य देर रात्रि तक नृत्य करते रहे एवं फूलों की होली खेली गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष भगवती, सचिव मेघा, कामाक्षी, मंगला, कृष्णा, रंजना, कविता, राधा ,ललिता, सपना, अर्चना, रिमझिम, हेमाक्षी, रेनु दीपा, टीना, श्वेता, मीना, रितु, सुनीता आदि बड़ी संख्या में मेड़तवाल महिला मंडल की सदस्य एवं समाज के वरिष्ठ सदस्य और नवयुवक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन फलोदी माताजी की आरती एवं भोजन प्रसादी के साथ किया गया।
कार्यक्रम में राधा एवं कृष्ण की झांकी समाज सदस्यों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मेड़तवाल समाज के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया एवं आभार अध्यक्ष भगवती गुप्ता एवं कामाक्षी गुप्ता के द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -