महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल|बारां आदिवासी मीणा समाज विकास समिति की बैठक का आयोजन श्री नृसिंह भगवान के मंदिर परिसर पर सम्पन्न हुई समिति जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल मीणा महुआ ने बताया कि बैठक में आज समिति युवा जिला अध्यक्ष हेमंत रजपाली के प्रस्ताव के अनुसार हर महीने के आखिरी रविवार को बैठक का आयोजन किया जाएगा आज की बैठक में समिति जिला उपाध्यक्ष गिराज मीणा बामली ने बताया कि गजनपुरा के सामने मीणा छात्रावास की जमीन की चारदीवारी पर तारबंदी की जाएगी साथ गोडीगांव निवासी मृतक घनश्याम मीणा को न्याय दिलाने के लिए इस्तगासा पेस किया जाएगा झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बे के पीपलोदी गांव में हुई घटना पर विचार विमर्श किया गया और पीड़ितों को उचित मुआवजा राशि दिलाने मांग की जाएगी साथ अतिवृष्टि से हुए नुकसान का बीमा क्लेम मुआवजे हेतु मांग की जाएगी इन सभी विषयो को लेकर 4 अगस्त को बारां जिला कलैक्टर को आदिवासी मीणा समाज विकास समिति बारां द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा आज हुई बैठक में मांगरोल ब्लॉक अध्यक्ष रामलखन मीणा संगठन मंत्री बैजनाथ मीणा समिति प्रवक्ता महावीर टारडा कोषाध्यक्ष हेमंत मीणा बटावदा लोकेश राकेश इंद्रपती सुखवीर हेमंत मनीष परमानंद प्रदीप राजेंद्र लोकेश त्रिलोक आदि मीणा समाज के वरिष्ठ जन बैठक में मौजूद रहे