महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल/सीसवाली श्री मीणा समाज विकास संस्थान सीसवाली जिला-बाराँ के तत्वाधान में आयोजित प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन मीणा छात्रावास, कोटा रोड़, पुलिस थाने के सामने, सीसवाली, तहसील मांगरोल, जिला- बारां में मिति बैशाख सुदी पूर्णिमा (सोमवार) दिनांक 12 मई 2025 को आयोजित होगा संस्थान अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मीणा घोड़ीगांव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मीणा समाज विकास संस्थान सीसवाली का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है इसमें उत्सव कार्यक्रम निम्न प्रकार से रहेंगे दिनांक 11 मई 2025, रविवार
श्री गणेश पूजन प्रातः 8.00 बजे दिनांक 12 मई 2025, सोमवार कलश यात्रा प्रातः 8.00 बजे
दिनांक 12 मई 2025, सोमवार
प्रीतिभोज सायं 5.00 बजे से…. दिनांक 12 मई 2025, सोमवार पाणिग्रहण संस्कार
10.00 बजे से सामुहिक विवाह सम्मेलन से मीणा समाज को अनावश्यक शादी के खर्च से मुक्ति मिलेगी एवं आम गरीब समाज के लोगों को भी अपने वयस्क शादी योग्य वर वधु को इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कम खर्च में विवाह हो जाएगा समाज को फिजूलखर्च महंगी शादियों से मुक्ति दिलाना संस्थान का पहला उद्देश्य हैं श्री मीणा समाज विकास संस्थान सीसवाली के सभी पदाधिकारी एवं समिति के संपूर्ण सदस्यों का इस समय विवाह सम्मेलन में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा