नई दिल्ली@स्मार्ट हलचल|स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर सोराज मीणा को राष्ट्रपति पदक से किया सम्मानित किया है सोराज सिंह मीणा पुत्र स्वर्गीय बद्री लाल मीणा निवासी भवानीपुरा जहाजपुर, जिला-भीलवाड़ा निवासी है मीणा 1988 में CRPF में भर्ती हुए और 37 वर्षों की निष्कलंक सेवा पूरी की। 37 वर्षों के दौरान उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान और देश के अन्य भागों में सेवा की है। इसके अलावा, उन्होंने 2011 से 2017 तक देश के एक विशिष्ट बल (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) मेंप्रतिनियुक्ति पर भी कार्य किया है। वर्तमान में वे CRPF महानिदेशालय में तैनात हैं।इसके अलावा, पेशेवर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए, उन्होंने संगठन की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भाग लिया और 2010 में उत्तरी क्षेत्र की डबल्स ओपन ट्रॉफी, 2018 में जम्मू क्षेत्र की 3 ट्रॉफी (1 ओपन और 2 वेटरन) जीतीं। अंततः 2019 में दिल्ली में संगठन की 1 राष्ट्रीय ट्रॉफी जीती। उनके द्वारा प्रदान की गई सेवा के बेदाग रिकॉर्ड के सम्मान में, उन्हें स्वतंत्रता दिवस-के पावन अवसर पर राष्ट्रपति सेवा पदक से सम्मानित किया गय है मीणा को राष्ट्रपति पदक मिलने पर भीलवाड़ा जिले सहित खेराड ओर समाज के लोगों ने बधाई दी है