मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।कोदूकोटा स्थित मीणों का खेड़ा,स्थित सरकारी स्कूल में बच्चों के प्रति संवेदनशीलता और सामाजिक सरोकार का एक प्रेरणादायी उदाहरण सामने आया।जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा द्वारा वर्ष 2018 में गोद लिए गए इस विद्यालय में लगातार आठ वर्षों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सहयोग किया जा रहा है।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मेवाड़ा के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में कोतवाली थाने में तैनात कांस्टेबल चंद्रभान छिल्लर द्वारा विद्यालय के कुल 155 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए।कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।स्वेटर वितरण के साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व,अनुशासन और सकारात्मक जीवन मूल्यों के बारे में भी प्रेरित किया गया।कांस्टेबल चंद्रभान छिल्लर ने बच्चों से नियमित अध्ययन करने,आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और अपने माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान करने का संदेश दिया।विद्यालय प्रशासन एवं ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस विभाग का यह प्रयास न केवल बच्चों को ठंड से राहत देता है,बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। ग्रामीणों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में वर्षों से चल रहा यह पुनीत कार्य बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रहा है।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई तथा शिक्षा के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया गया।


