महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/संत मीराबाई की 525 वीं जयंती के उपलक्ष में 21 से 23 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़ किले पर आयोजित होने वाले मीरा महोत्सव की तैयारी के संबंध में बैठक बुधवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में समिति कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने किले पर ट्रैफिक व्यवस्था, साउंड, लाइट, स्टेज, बैठक व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने एवं सर्दी से बचाव के आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी प्रसूति के अवसर देने के निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं को मीराबाई से जोड़ने हेतु सभी को प्रयास करने की बात कही। उन्होंने इस दौरान मीराबाई के जीवन से जुड़ी कलाकृतियां प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।