आसींद/आसींद कस्बे के गांधी चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर एवं युवा कांग्रेस प्रभारी रामदत्त मीणा के सानिध्य में युवा कांग्रेस आसींद हुरडा विधानसभा की बैठक आयोजित हुई जिसमें भीलवाड़ा लोकसभा युवा कांग्रेस प्रभारी रामदत्त मीणा यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर सहित विधानसभा के कई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता कर रहे आसींद हुरडा यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा देश के युवाओं के लिए रोजगार की मांग को लेकर युवा कांग्रेस केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर महासंग्राम करने जा रही है जिसमें आने वाली 21 फरवरी को राजस्थान युवा कांग्रेस द्वारा राजस्थान विधानसभा का घेराव किया जाएगा बैठक में रामदत्त मीणा ने बताया कि किस तरह देश के युवाओं को मोदी सरकार बेरोजगार करने का काम कर रही है अब देश का युवा जाग चुका है अब बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर लड़ाई लड़ेंगे|