जितेन्द्र गौड़
लाखेरी – स्मार्ट हलचल|लाखेरी नगरपालिका सभा भवन में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु उपखंड अधिकारी अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस हर्षोंउल्लास से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बस स्टैंड प्रागंण में किया जाएगा।बैठक में उपखण्ड अधिकारी अरविन्द शर्मा ने 15 अगस्त पर प्रभात फेरी, कार्यक्रम स्थल, लाइट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पानी, बैठक व्यवस्था, ध्वजारोहण आदि की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। प्रभात फेरी मार्ग पर सड़क पर हो रहें गड्ढो की मरम्मत एवं खुली नालियों आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि स्कूली विद्यार्थियों को प्रभात फेरी के दौरान समस्या का सामना ना करना पडे। उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में सभी स्कूलों के विद्यार्थियों की भागीदारी होगी, सभी राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दौरान बैठक में 15 अगस्त पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता, एनसीसी, ध्वजारोहण, लड्डू वितरण, रंगोली, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए प्रभारी बनाएं गए, ताकि सुव्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम का संचालन किया जा सके। बैठक में उपखंड अधिकारी अरविंद शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर, एएसआई बाबूलाल नागर, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नरेश राठौर, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता, राजकीय एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, वरिष्ठ नागरिक पत्रकार आदि उपस्थित रहें।