धौलपुर .स्मार्ट हलचल/रामनवमी शोभायात्रा को लेकर रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में सर्व समाज की बैठक हुई। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यात्रा को श्रीरामनवमी भव्य शोभायात्रा समिति के माध्यम से निकालने पर सहमति बनी। समिति में सभी समाजों के नागरिकों को दायित्व पर विचार किया गया । जिसमें समाजसेवी गिरीश गर्ग को शोभायात्रा का संयोजक बनाया गया। बैठक में यात्रा के रूट और प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा की गईं। शोभायात्रा के संयोजक गिरीश गर्ग ने सभी सनातन प्रेमियों से अपील की यह शोभायात्रा हिन्दू के गौरव और एकता का प्रतीक हैं। जिसमें हिन्दू समाज के सभी बंधुओं को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। शोभायात्रा के दिन शहर पूर्ण रूप से भगवामय हो और सभी समाजों की भागीदारी रखते हुए एक भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जाएगी ।इस दौरान शिक्षाविद प्रो रामअख्तर सिंह,राघवेन्द्र सिंह जादौन ,विमल भार्गव, संजय पहलवान, ऋषि मित्तल ,पप्पू जाट प्रमोद सिंघल रजनी गोयल, महेश राजावत, रामप्रसाद बघेला, ब्रजकिशोर गुप्ता, राम शर्मा, मनोज सोनी चंद्रप्रताप धाकरे नरेश कुमार, शुभम श्रीवास्तव, रविन्द्र प्रजापति,दीपक पचौरी, रॉबिन पंडित, राजू निषाद, रामनरेश घुरैया कान्हा माहौर यादवेन्द्र त्यागी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।