मांडलगढ़ :-स्मार्ट हलचल/स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मांडलगढ़ में नवगठित एसडीएमसी की बैठक हुई जिसमें सदस्यों का सम्मान किया गया । बैठक में प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में एसडीएमसी द्वारा विद्यालय विकास एवं विद्यार्थी हित में निर्णय लिए गए। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि नंदलाल सेन ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए विद्यालय के प्रांगण को मुख्य रूप से स्वच्छ रखने के निर्देश दिए । विद्यार्थियों के हितों में निर्णय लेते हुए व्याख्याता के रिक्त पदों पर व्यवस्थार्थ अध्यापक लगाने व विद्यार्थियों हेतु सभी सुविधाएं जुटाई जाए ये निर्णय लिए गए ।
साथ ही गांधी व शास्त्री की जयंती मनाई गई एवं उनकी जीवन शैली व मार्गदर्शन पर चलने की प्रेरणा दी गई ।
इस अवसर पर शिक्षाविद कैलाश चंद्र पटवा ने गांधी व शास्त्री जयंती पर स्वच्छता एवं शिक्षा का महत्व बताया ।
प्रधानाचार्य राणावत ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में विद्यालय में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों की भोजन व्यवस्था की घोषणा विधायक प्रतिनिधि नंदलाल सेन ने की ।
बैठक में शहरी निकाय प्रतिनिधि सुनील कुमार नागोरी व महावीर लड्ढा ,महिला प्रतिनिधि मेनका बैरागी उप प्रधानाचार्य अध्यापक हेमा धाकड़ ,महावीर जीनगर, कन्हैयालाल सुवालका, जगदीश शर्मा, नीलकमल पटवा, छात्रा प्रतिनिधि परी सिंधी सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे ।