नीरज मीणा
महवा। स्मार्ट हलचल/नगरपालिका क्षेत्र में शुभवाटिका मैरिज गार्डन ( मंडावर रोड) पर भारत विकास परिषद शाखा महुवा की साधारण मीटिंग भारत सिंह मीना की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें सभी सदस्यों के सहयोग से 15 सितंबर को रक्त दान शिविर रखने का निर्णय लिया गया जिसमें एसएमएस जयपुर की टीम एवं जिला चिकित्सालय की टीम बुलाने का निर्णय लिया। और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपनी विचारधारा के राजनेता को बुलाने पर विचार किया जिसमें वर्तमान विधायक राजेन्द्र प्रधान को बुलाने पर सहमित से निर्णय लिया गया, साथ ही सरकारी अधिकारियों को भी रक्त दान शिविर में बुलाने का निर्णय लिया गया, शिविर में रक्तदातायो को फलाहार में सेव की व्यवस्था डॉ. कृपेश उपाध्याय की ओर से सहमति दी गई, मिट्टिग में रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए कॉलेजो में जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया, मिट्टिग में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य विमल जैन, अध्यक्ष भारत सिंह मीना, सचिव महेंद्र तेगरवाल,वित्त सचिव प्रशांत खंडेलवाल, मीडिया प्रभारी योगेंद्र गोयल, पूर्व सचिव तारा गोयल, डॉ कृपेश उपाध्याय, मुकेश मीना, आशा गुप्ता, दिनेश सैनी, रामचरण मीना, दिनेश शर्मा, वेदप्रकाश गुप्ता, महेंद्र तेगरवाल आदि भारत विकास परिषद के सदस्य उपस्थित थे