चित्तोड़गढ़ विधायक बोले- जनता की उम्मीदो पर खरा उतरना मेरे लिए सर्वोपरि।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में चंदेरिया मण्डल के कार्यकर्ताओ की बैठक सर्वोदय आश्रम चंदेरिया में आयोजित की गई। बैठक में विधायक आक्या ने विभिन्न स्वीकृत कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा की विधानसभा क्षेत्र का विकास, चित्तौड़गढ़ शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य एवं जनता की उम्मीदो पर खरा उतरना उनके लिए सर्वोपरि है। क्षतिग्रस्त सड़को के मरम्मत कार्य सहित डीएमएफटी फण्ड से विद्यालयो मे दो-दो अतिरिक्त कक्षा कक्षो का निर्माण सहित जनहीत से जुड़े प्रत्येक कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाएगे।
पूर्व मण्डल अध्यक्ष रोहिताश्व जाट ने आगामी 5 सितम्बर को चित्तौड़गढ़ के भरत बाग में आयोजित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर की जानकारी देते हुए बताया की इस शिविर में विभिन्न बिमारियो का विशेषज्ञो द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। उन्होने कार्यकर्ताओ से चिकित्सा शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में लाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष रोहिताश्व जाट, पूरणसिंह राणा, बालकिशन भोई, गजेन्द्रसिंह राठौड़, गोपाल गवारिया, ओम सुहालका, मिठुलाल जायसवाल, मुकेश काबरा, सतीश सोमानी, जयदेव योगी, रेशमा कहार, दिनेश गवारिया, अरमान खान, पूरण कीर, रत्नेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


