आगामी पदयात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार की।
ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|चारभुजा पदयात्री संघ सावा शंभूपुरा का स्नेह मिलन समारोह बोजुन्दा स्थित सरस डेयरी के सामने बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित हुआ जिसमें गढ़बोर चारभुजा नाथ के लिए सावा शंभूपुरा से हर वर्ष पैदल जाने वाले यात्री एव उनके परिवार के करीब 100 से भी अधिक युवा, महिला पुरुष एव वरिष्ठजन शामिल हुए।
संघ से जुड़े सदस्यों ने बताया कि 41 वर्षो से निरन्तर चल रही पदयात्रा इस बार 42 भी पदयात्रा 30 अगस्त को शंभूपुरा से रवाना होगी जो प्रथम रात्रि विश्राम भट्टों का बामणिया, दूसरे दिन कुरज, तीसरे दिन सियाणा रात्रि विश्राम करते हुए चौथे दिन दशम को दोपहर तक गढ़बोर चारभुजा जी पहुचेंगे, जलझूलनी एकादशी को राम रेवाड़ी में शामिल होंगे एवं बारस के दिन भगवान को सामूहिक भोग लगाकर रवाना होंगे।