(केसरीमल मेवाड़ा)
माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल|नगर स्थित पुलिस थाने में उपखण्ड़ अधिकारी मनमोहन शर्मा के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक में बारावफात व झलझुलनी एकादशी पर्व शांति व हर्षोल्लास से मनाने पर जोर दिया गया व परम्परा के अनुसार पर्व मनाने के लिए आगाह किया गया। पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल विश्नोई ने सीएलजी सदस्यों को पर्वो में शामिल रहकर सम्पन्न कराने पर जोर दिया। बैठक में नगर में मोटरसाइकिल चोरी व अन्य चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए घर मालिक को जागरूक रहने पर जोर दिया गया। बैठक में नगर में स्वच्छता बनाए रखने,गंदगी नही फैलाने,घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने,पुलिस प्रशासन का सहयोग करने सहित पर्वो को लेकर अन्य विषयों पर विस्तार से वार्ता की गई। बैठक में थानाप्रभारी शंकरसिह, विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढय,नगर भाजपा नेता अर्जुन ब्रमभट्ट, सदर जाकिर हुसैन भुट्टो, भंवरलाल स्वर्णकार,पप्पू माली,निसार मोहम्मद, संजय पोरवाल सहित अन्य सीएलजी सदस्यत व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।