सूरौठ। स्मार्ट हलचल/तहसील मुख्यालय पर स्थित अग्रसेन वाटिका में गोवर्धन भक्त मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भगवान सिंघल ने की। बैठक में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सूरौठ कस्बे एवं क्षेत्र के काफी संख्या में गोवर्धन भक्त मंडल के सदस्य मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत राधाकृष्ण की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। बैठक में गोवर्धन भक्त मंडल सूरौठ की ओर से गोवर्धन धाम में धर्मशाला का निर्माण करवाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसका सभी ने समर्थन किया इसी तरह कस्बे से जाने वाली गोवर्धन यात्राओं के संबंध में चर्चा की गई।