दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/कस्बे में शुक्रवार को गुर्जर समाज की बैठक पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह गुर्जर सहाडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में गुर्जर समाज के अग्रणी नेता विजय बैसला के 5 जनवरी को धौलागढ़ आगमन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अधिकाधिक संख्या में लोगों को आमंत्रित करने पर गांव गांव के दौरे करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सामाजिक बुराईयों, कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया गया।
बैठक में पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह कुपासिया, राजेश गुर्जर रोनिजा प्रदेश सचिव ,संजय गुर्जर टैटपुर, भीम सिंह कैमला, सतवीर बराड़ा, शिब्बो गुर्जर ,गोपी सरपंच टीकरी, सेठी सरपंच पहाड़ी, राजेश सरपंच भवनपुरा, राजेंद्र गुर्जर,मदन रावत रोनिजा, मंगतूराम धौलागढ़ आदि मौजूद थे।