Homeराजस्थानजयपुरनेमीश्वर धाम जुरहरा पर कई शहर-कस्बों जैन समाजों की बैठक हुई आयोजित

नेमीश्वर धाम जुरहरा पर कई शहर-कस्बों जैन समाजों की बैठक हुई आयोजित

जुरहरा में मार्च में आयोजित होने वाले पंचकल्याणक को भव्य बनाने का किया आह्वान

रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग: स्मार्ट हलचल/जुरहरा में स्थानीय नेमीश्वर धाम जैन मंदिर पर जुरहरा कस्बा सहित अन्य पडौसी शहर- कस्बो के जैन समाजों की बैठक आयोजित हुई। नेमीश्वर धाम पर मार्च माह में श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होना है जिसके सफल आयोजन के लिये गुरूवार को धाम पर जैन समाज कामां के संरक्षक सत्येन्द्र जैन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जैन युवा परिषद के प्रदेश संयुक्त महामंत्री संजय जैन बडजात्या ने कहा कि कामां क्षेत्रवासीयों को गर्व होना चाहिये की उनके क्षेत्र में जम्बूस्वामी तपोस्थली बौलखेडा तथा दूसरा जुरहरा में नेमीश्वर धाम दो-दो जैन तीर्थक्षेत्र हैं। समाधिस्थ आर्यिका पदमनंदनी माताजी के नेमीश्वर धाम बनाने के सपने को आज जुरहरा जैन समाज व धर्मप्रभावना ग्रुप दिल्ली द्वारा साकार रूप दिया जा रहा है, इसी नेमीश्वर धाम में विराजित भगवान नेमीनाथ की सवा तेरह फुट पाषाण प्रतिमा का पंचकल्याणक होना है। आचार्य वसुनन्दी महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारीयों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचकल्याणक के सफल आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। हथीन जैन समाज से आये किशनचन्द जैन ने कहा कि पंचकल्याण महोत्सव एक बडा महोत्सव है जिसके लिये सभी को तन-मन एवं धन से सहयोग करना चाहिये इसके अलावा उन्होंने सफल आयोजन के लिये अपने विचार भी साझा किये। फिरोजपुर झिरका के चैयरमैन शैलू जैन ने कहा कि इस महोत्सव में युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम में सन्तोष जैन सीकरी, ओमप्रकाश जैन कोसी, प्रमोद जैन पहाडी, वीरेन्द्र जैन डीग, मनीष जैन पलवल आदि द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये। बैठक में महोत्सव पत्रिका का विमोचन भी जैन बन्धुओं द्वारा किया गया। इस मौके पर स्थानीय जैन बन्धुओं के अलावा कामां, कोसीकलां, पहाडी, पुन्हाना, सीकरी, हथीन, डीग, पलवल, बौलखेडा, होडल, फिरोजपुर झिरका जैन समाजों के पदाधिकारी मौजूद रहे पंचकल्याणक कमेटी के अध्यक्ष जयन्ती प्रसाद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES