Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजोधपूरिया धाम पर हुई किसान महापंचायत की बैठक

जोधपूरिया धाम पर हुई किसान महापंचायत की बैठक

उपचुनाव अचार संहिता से पहले हो किसानों की समस्या का समाधान – राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट

स्मार्ट हलचल टोंक/जोधपुरिया धाम प्रांगण निवाई में शनिवार को किसान महापंचायत की बैठक आयोजित हुई।जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा की किसानों की समस्याओं का समाधान नही हो रहा है जो आन्दोलन की रणनीति होंगी तैयार उपचुनावों की आचार संहिता से पहले हो समस्या समाधान।नही तो चुनावों में फसल खराबा, फ़सल बीमा,बिसलपुर बांध से निवाई के किसानों से नहरों द्वारा पानी, सुअरों से फसल बर्बादी को रोकना, डीएपी,यूरिया उर्वरक लेने वाले किसानों को जबरदस्ती नैनो यूरिया, सल्फर जिंक सारिका जैसे उत्पादों को रोकना।किसानों इन की समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी निवाई की अध्यक्षता में चार(4)बार बैठक भी हुई परन्तु किसानों के मुद्दों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने के किसानों की समस्या जस की तस बनीं हुई है।किसान महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि स्थानीय समस्याओं पर समाधान उपचुनावों से पहले हों यदि ऐसा नहीं होता है तो चुनावों के मध्य होगी किसान महापंचायत। प्रशासनिक उदासीनता के कारण कठोर क़दम उठाने का फैसला लिया निवाई उपखंड के 206 गांवों में कमेटियां बनाई जाकर किसानों की बड़ी सभा का आयोजन किया जायेगा। 23 दिसम्बर 2024 को टोंक में होंगी हजारों किसानों की सभा
जाति पार्टी धर्म को छोड़कर किसान के मुद्दों के आधार पर वोट करने की अपील की ताकि किसानों को अपनी ताकत का एहसास हो सके।रामेश्वर प्रसाद चौधरी युवा प्रदेशाध्यक्ष किसान महापंचायत राजस्थान,ज़िला अध्यक्ष जयपुर,निवाई ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह,बद्री गुर्जर,उपाध्याय महासचिव गोविन्द जाट,शिवराज नाड़ी,खेमराज मीना,नाथुलाल शर्मा हरिभक्तपुरा, रमेशचंद मीणा कचरिया,रामस्वरूप पहाड़ी,रामजीलाल बैरवा चतुर्भुजपुरा, रतनलाल बैरवा,रामप्रसाद बैरवा सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES