आगामी किसान आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की
स्मार्ट हलचल टोंक/ग्राम पंचायत बहड में किसानों द्वारा आगे आंदोलन करने की तैयारी को लेकर की गई चर्चा।ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि किसान महापंचायत द्वारा चलाया जा रहा किसान महापंचायत गांव ढाणी संग अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहड की बैठक तेजाजी के स्थान पर की गई जिसमें किसानों को सुअ रो द्वारा फसलों कौ नुकसान फसल खराबी का मुआवजा एवं अन्य मुद्दों पर युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित किया इस समय किसानों ने सबसे विकट समस्या बताई की पिछले तीन दिनों से बहड गांव में एक नंदी आक्रामक हो गया है। जिसके द्वारा जानवरों एवं मनुष्यों को काट लिया गया है इसकी सूचना किसान महापंचायत द्वारा बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी को भी अवगत करा दी गई है लेकिन इस पर अभी तक प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।जिससे कि गांव में बहुत बड़ी बीमारी फैल सकती है ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है अति शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो कुछ भी हादसा हो सकता है।इस दौरान बैठक में ब्लॉक कोषाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी,शिवराज पलेई, बाबूलाल मीणा,गिर्राज चौधरी, तुलसीराम सैनी,ओम प्रकाश गुर्जर, राजेश,इस्लाम,कल्याण बैरवा,पप्पू सैनी,हंसराज,आलीशान खान आदि ग्रामीण उपस्थित थे।