बानसूर।स्मार्ट हलचल|मेघवाल समाज महनपुर की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान सामाजिक गतिविधियों की देख-रेख व क्रियान्वित के लिए सर्वसम्मति से मार्गदर्शक मंडल व संचालन समिति का गठन किया गया जिसमें रामस्वरूप बाबूजी को अध्यक्ष, मामचंद को उपाध्यक्ष,जिलेन्द्र कों कोषाध्यक्ष,पूर्ण चंद को सचिव व सुनील कुमार को सह सचिव नियुक्त किया गया हैं। इस दौरान आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में मृत्यु भोज जैसी समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को जड़ से खत्म करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ हीं लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण करनें व बेजुबान परिंदों के लिए चुग्गें पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया। इससें पूर्व पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक पर खुशी जाहिर करतें हुए देशभक्ति नारे लगाए गए व देश के जवानों कों सलाम किया। लोगों ने कहा कि भारतीय सेना ने साबित कर दिया है कि देश आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा औंर कायर पाकिस्तान की हर करतूत का घर में घुसकर जवाब देगा। इस मौके पर सुरेश चंद,लक्ष्मण प्रसाद, रघुनाथ, बद्री प्रसाद पंच ,जगमाल, महेंद्र कुमार,अशोक कुमार,दयाराम सहित समाज के लोग मौजूद रहें।