ओम जैन
शम्भूपुरा। स्मार्ट हलचल/जिले के शम्भूपुरा पंचायत के बामनिया स्थित महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर समस्त मेवाड़ा प्रजापत समाज कि बैठक महादेव मंदिर परिसर मे शुक्रवार को हुई।आयोजित बैठकर मे पूर्व मे मंदिर जीर्णोद्धार हेतु लिए निर्णय अनुसार एकत्र हुई राशि का आय व्यव का ब्यौरा रखा गया जिसके बाद 592476/- रूपये से बामनिया स्थित महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। मंदिर जीर्णोद्धार हेतु महादेव मंदिर विकास समिति का गठन किया गया जिसमे वरदीचंद प्रजापत सेगवा को अध्यक्ष, शांतिलाल प्रजापत बामनिया को कोषाध्यक्ष, मदन लाल प्रजापत सुखवाड़ा को सचिव एवं शंकर लाल प्रजापत बामनिया को संरक्षक नियुक्त किया गया।